बीमार मनः स्थिति...
~~
वो न करे बस हमी करें...?
वो नहीं आता तो हम क्यों जाएं...?
वो बात नहीं करता तो हम क्यों करें...?
~~
☛इंसान के जीवन में बीमारी का गहरा नाता है। हम शारीरिक बीमारी पर ध्यान तो देते हैं और उससे बचने के लिए अंग्रेजी, हिन्दी व आयुर्वेदिक, योग, प्रणायाम तमाम व्यवस्थाओं को अपनाते हैं।
☛परन्तु कुछ ऐसी भी बीमारियां हैं जो हमारे जिन्दगी, हमारे जीवन शैली, हमारे जीने के तरीके, हमारी बोली भाषा, हमारी सोच और हमारे संबंथों से जुड़े हैं।
☛असल में मनःस्थिति में पनपने वाली बीमारी इंसान को मानसिक तौर पर बीमार व असहाय कर देती हैं जिस पर समय रहते ध्यान न देने से खूद का भी और आप से जुड़े लोगों का भी जीवन बहुत ही खतरनाक, लाईलाज नासूर बन जाता है जो इंसान को खोखला बना देता। इंसान के पास सब कुछ होने के बाद भी चंद विवशता व मजबूरी वाले लोगों का ही साथ रह जाता है।
☛वास्तव में ईगो से प्रेरित बीमारी सबसे ज्यादा ही खतरनाक है और हम इस बीमारी पर न तो कभी सोचते हैं और न ही कभी ध्यान देते हैं; ईलाज तो बहुत दूर की बात है। इंसान अपने जीवन में अनवरत उसी आदत व उसी सोच और उन्ही बीमार कर देने वाले शब्दों के साथ जीवन जी रहा होता है।
☛फलस्वरूप घर परिवार, समाज व देश में तमाम विसंगतियां पनप रही है। आज हर जगह घृणा, द्वेष, कलह, नफरत व स्वार्थ में हर इंसान तल्लीन है। जिसकी वजह से पूरी मानवता भयक्रांत, विभत्ष, आक्रोश, वेदना, नफरत, उद्वेलित और विचलित कर देने वाले समाज में जी रहा।
☛उपरोक्त सारी समस्याएं पढ़े लिखे व विद्वत समाज में ज्यादा ही देखने को मिल रहा है। कैसे हर इंसान आज संस्कार विहिन हो गया है अदब लेहाज से वंचित होकर जीतने भी निक्रिष्ट कार्य है करने में गर्व महसूस कर रहा।
☛जैसे जैसे शिक्षा का स्तर बढ़ रहा, योग्यता बढ़ रही व जागरूकता बढ़ रही इंसान के लिए बहुत अच्छा है परन्तु यहाँ हमसे गलती यह हो रही कि हम नैतिकता व अपने सनातनी संस्कृति से दूरी बना रहे हैं। सोने पर सुहागा तो तब होता जब इंसान अपनी योग्यता के साथ साथ अपनी नैतिकता व अपने सनातनी संस्कृति को साथ लेकर चलता।
☛बीमारी के अवस्था में इंसान खूद व अपने परिवार के साथ परेशान होता है; परन्तु इंसान के अपने मनः स्थिति के कुसंयोजन और गलत तौर तरीकों से घर परिवार, समाज व राष्ट्र सब परेशान होता। अगर गहराई में विचार करें तो वर्तमान में 'आतंकवाद' व 'कोरोना' इसका दुष्परिणाम है।
☛बेहतरीन तो तब और होता जब इंसान अपने जिन्दगी, अपने जीवन शैली, अपने जीने के तरीके, अपने बोली भाषा व अपनी सोच और अपने संबंथों पर इतना सजग रहता।
☛शारीरिक बीमारी में अनगिनत रुपए खर्च करता है परन्तु मनःस्थिति का निःशुल्क ईलाज उस पर नित मनन, चिन्तन योग से उसे स्वच्छ व सुन्दर नहीं कर पाता।
👇
किसी ने खूब कहा है :-
"जब 'घमंड' व 'पेट' बढ़ता तो इंसान चाह
कर भी किसी को गले नहीं लगा सकता।"
~~💥🦀💥~~
Severe disease state of mind…?
🦀
He should not just do it ...
If he doesn't come then why should we go ...?
If he doesn't talk then why should we ...?
🦀
☛There is a deep connection with illness in the life of human. We pay attention to physical illness and to avoid it, we adopt all resources like English, Hindi and Ayurvedic, Yoga, Pranayam.
☛But there are some diseases which are related to our way of life, our way of living, our dialect language, our thinking and our connections.
☛In fact, the mind-boggling disease makes a person mentally ill and helpless, due to which, due to not paying attention in time, the life of the people themselves and the people associated with you also becomes very dangerous, incurable and cancer which makes a person hollow. Makes it Even after having everything with a human being, people remain with some helplessness and compulsion.
☛In fact, the disease induced by ego is the most dangerous and we neither think nor pay attention to this disease; Treatment is very far away. A person is living a life in his life with the same habit and the same thinking and the same words that make him sick.
☛As a result, there are many inconsistencies in the family, society and country. Today, every person is engrossed in hatred, discord, hatred and selfishness. Because of which the whole humanity lived in a society full of fear, anger, resentment, anguish, hatred, excitement and disorientation.
☛All the above problems are being seen more in the educated and educated society. How every human being has been shattered today, being deprived of admiration Lehaj and taking pride in winning even the worst work.
☛As the level of education is increasing, qualification is increasing. Awareness is very good for the human being, but here we are making a mistake that we are keeping distance from morality and our eternal culture. The icing on the cake would have happened when a human would have taken his morality and his old culture along with his ability.
☛In the state of illness, the person and family are troubled, but the misfortune of his state of mind and the ways and means of the family, society and nation would be disturbed. If we consider in depth, then terrorism and corona are the ill effects.
☛It would have been better if human beings had been so aware of their way of life, their way of living, their dialect language and their thinking and their relationships.
☛Spending countless rupees in physical illness, but free treatment of the state of mind cannot be made clean and beautiful by meditating on it, thinking yoga.
☛Someone has said: -
"When pride and stomach grows,
human desire Can't even hug anyone."
🦀🦀
myheart1971.blogspot.com
✒.......धीरेन्द्र श्रीवास्तव (हृदय वंदन)