सचेत रहें.....
🍁🍁☛.....#हृदयवंदन
आयी सोशल मीडिया जबसे,
जीने के अंदाज बदल गये।
रिश्ते नाते प्यार मोहब्बत,
आदत व संस्कार बदल गये।
कितनी भी दूरी कोई रहले,
लगता पास हो साथ अपने।
तनिक भी दूरी अब रही नहीं,
बात विचार प्रत्यक्ष हैं लगते।
सचेत रहें सोशल मीडिया से,
राजनीति जमे नेता भी इसपे।
पक्ष विपक्ष लगे जमघट रेला,
हल्ला बोल इस पर जमके।
गजब निकटता बढ़ती आयी,
साथ अपने बुराई भी लायी।
कुछ समज नासमझ भी होते,
बात बात में पारा चढ़ जाती।
ह्वाट्सअप घर परिवार जानें,
फेसबुक जग समाज जानें।
समझ बुझ व्यवहार जरूरी,
जैसे घर समाज में रहते।
🍁🍁
✒......धीरेन्द्र श्रीवास्तव "धीर"
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.