दूरी कर लो....
🍁🍁
चुभने लगे जब कोई किसी को,
लड़ने से अच्छा है दूरी कर लो।
वैसे भी कहर कोरोना है जारी,
मास्क लगा दो गज दूरी कर लो।
लड़ने से अच्छा है दूरी कर लो।
चुभने लगे जब कोई किसी को,
लड़ने से अच्छा है दूरी कर लो।
तकरार रार से कुछ ना मिलेगा,
सुख चैन खुशी अपनी ही हरेगा।
कहता मन धीर मन की सुन लो,
रब से शिकायत हो रब सुनेगा।
लड़ने से अच्छा है दूरी कर लो।
चुभने लगे जब कोई किसी को,
लड़ने से अच्छा है दूरी कर लो।
समय बलवान थोड़ा सब्र कर लो,
विश्वास अपने रब पर कर लो।
देगा जवाब मुँह की खाना पड़ेगा,
धीरज धरो चित शान्त कर लो।
लड़ने से अच्छा है दूरी कर लो।
चुभने लगे जब कोई किसी को,
लड़ने से अच्छा है दूरी कर लो।
🍁🍁
✒......धीरेन्द्र श्रीवास्तव "धीर"
🍁🍁
चुभने लगे जब कोई किसी को,
लड़ने से अच्छा है दूरी कर लो।
वैसे भी कहर कोरोना है जारी,
मास्क लगा दो गज दूरी कर लो।
लड़ने से अच्छा है दूरी कर लो।
चुभने लगे जब कोई किसी को,
लड़ने से अच्छा है दूरी कर लो।
तकरार रार से कुछ ना मिलेगा,
सुख चैन खुशी अपनी ही हरेगा।
कहता मन धीर मन की सुन लो,
रब से शिकायत हो रब सुनेगा।
लड़ने से अच्छा है दूरी कर लो।
चुभने लगे जब कोई किसी को,
लड़ने से अच्छा है दूरी कर लो।
समय बलवान थोड़ा सब्र कर लो,
विश्वास अपने रब पर कर लो।
देगा जवाब मुँह की खाना पड़ेगा,
धीरज धरो चित शान्त कर लो।
लड़ने से अच्छा है दूरी कर लो।
चुभने लगे जब कोई किसी को,
लड़ने से अच्छा है दूरी कर लो।
🍁🍁
✒......धीरेन्द्र श्रीवास्तव "धीर"
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.