सालगिरह की बधाई...
🍁🍁
विशाल नीति दिन रीत सगाई।
बेटे संग ब्याह बहू घर आई।।
फले फूले जीवन की बगिया।
सालगिरह की आशीष बधाई।।
❤❤
फूलों से पुलकित बगिया हो।
आशीष यही सुखी दुनिया हो।।
प्रसन्न चित सदा रहे दाम्पत्य।
जहाँ कहीं संग साथ रहो।।
❤❤
अचल रहे अहिवात तुम्हारा।
सुखी रहे जीवन हो प्यारा।।
🍁🍁
✒.....धीरेन्द्र श्रीवास्तव "धीर"
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.