![]() |
अरज मृत्यु देव से.....
🍁🍁
हे मृत्यु राज तुम अरज सूनो;
जग की पीड़ा सहज करो।
आप करो तुम अपने काज;
कोरोना एजेंट नहीं हाथ करो।
क्या पीएम मोदी तुम हो गये;
निजीकरण पर बल दे रहे।
नीति अपनाते भीम जी की,
आरक्षण से नम्बर आते।
कोरोना दुष्ट प्राण नाशिनी;
एजेण्ट बनती देव आपकी।
सनकी हुई आयी धरती पर;
दुखी मानवता को कर दी।
दर्द एजेन्ट के कुशासन की;
तेरा ही सुशासन अच्छी।
जिनकी स्वभाविक थी मौत;
प्राण हर छवि नष्ट कर दी।
दुखी जलील वह घर होता;
इसके कारण जो भी मरता।
लिखती जा रही अपना नाम;
इंसान के सांसों पर तमाम।
पीड़ा खौफ हर मन में राम;
निरस्त करो देव उसके काम।
आराम से मानवता रहने दो,
कोरोना का खतम हो काम।
🍁🍁☛.... #हृदयवंदन
✒......धीरेन्द्र श्रीवास्तव "धीर"
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.