मेरा हृदय वंदन....
~~~~
मैं धीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव (हृदय वंदन) अपने ब्लाग "My Heart" के माध्यम से नीत नए लेख, कविता, कोट्स व पंक्ति वेब साईट पर प्रेषित करता हूँ।
मन में यह विचार उत्पन्न हुआ कि आज हम अपनी कुछ बातों को आप से शेयर करूँ। हमें आप सभी से बताने में गर्व महसुस हो रहा है कि हम उस जमाने के हैं जब घरों में चिट्ठी लिखी जाती थी। सूचनाओं के आदान प्रदान का विशेष माध्यम डाक विभाग व चिट्ठी हुआ करता था।
माँ हमारी अपने ज़माने में अध्यापिका रहीं थी। पिता हमारे रेलवे में लिपिक थे। घर में लिखा पढ़ी का माहोल था। परिवार भी बड़ा था। हम छ: बहन दो भाई थे माता पिता की आठ संतानों में हम नीचे से दूसरे थे।
हम छोटे थे बहनों की शादी हो गई थी। सब अपने ससुराल में थी। उस दौर में मोबाईल नहीं था और फोन अपने समाज में नहीं था। एक दूसरे की खैरियत व समाचारों का आदान प्रदान चिट्ठी से हफ्तों महिनों में होता था।
बिंदास लिखने की आदत बचपन से ही पड़ थी। हर किसी के दूख दर्द को संजीदगी से चिट्ठी के माध्यम से लिखता पढ़ता और दुख दर्द माता जी की तरफ से बाटता था। आदत शुरू से लेखन की रची बसी थी। पेशा भी इक्तेफाक से वकील का ही बना। वकालत में लिखा पढ़ी का अपना अलग तरीका था।
समय बीता व्यवस्थाएं बदली सोशल मीडिया मिल गई वहाँ भी छोटे छोटे मन के विचारों को लिखने लग गया। समाजिक व परिवारिक परिदृश्य ही है जिसमें इंसान जीता है। सुख-दुख, दुख-दर्द, अच्छ-बुरा भी इसी से पाता है और इसी में जीवन जीता व सीखता है।
इंसान कोई भी हो अधिकांशतः व्यक्तियों का सुख दुख व समस्या लगभग एक जैसी ही रहती है। जाहिर है कलम से निकले अच्छे व बुरे शब्दों का असर को व्यक्ति महसुस करेगा।
लेखन का कार्य तब बढ़ गया जब संसार कोरोना जैसी वैश्विक महामारी का दंस झेल रहा है। जिसके घातक प्रकोप से पूरा संसार लाकडाउन की विषम परिस्थितियों को झेल रहा है।
पिछले दो महिने से अपने मूल वकालत के कार्य से विहिन होकर वर्तमान परिस्थितियाँ जनित समस्याओं और दीगर तथ्यों पर लेखन के कार्य को गति मिला। हमारी लेखनी का मुख्य आधार वर्तमान परिवेश व परिस्थितियों के आस पास से जुड़ी है तो जाहिर है किसी के लिए अच्छी व किसी के लिए बुरी भी हो सकती है।
हमारी लेखनी को अपने व्यक्तिगत जीवन से न जोड़ें। इंसान के आस पास एवं स्वयं की बहुत बातें व समस्याएँ हैं जिसे अपने लेखन द्वारा अपने आपको शुद्ध करने का एक असहज व मुश्किल प्रयास है किसी को दुख देना तनिक भी भाव नहीं है।
जाने अंजाने में आप यदि मेरी कविता, कोट्स व मेरे लेख के माध्यम से जुड़े और आपको पढ़ने का अवसर मिला है।
जिन्हें मेरी लेखनी अच्छी लगी हो उनको सहृदय धन्यवाद व आभार प्रकट करता हूँ।
~
यदि मेरे लेखनी से जिस किसी सहृदई को पीड़ा व वेदना झेलना पड़ा हो उनसे सहृदय क्षमा प्रार्थी हूँ।
~
हमने फैसला किया है की अपनी लेखनी को निरन्तर बनाए रखना है।
~
कृपया हमारी लेखनी को अपने व्यक्तिगत जीवन से न जोड़ें।
~
सहृदय धन्यवाद!
🌹🌹
✒......धीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव (हृदय वंदन)
My heart worship.
~~~~
I send Dhirendra Kumar Srivastava (Hriday Vandan) new articles, poems, quotes and lines on my web site through my blog.
This idea arose in my mind that today we should share some of our things with you. We feel proud to tell you that we belong to the era when letters were written in homes. The postal department and letter used to be a special medium of exchange of information.
Mother was a teacher in our own time. Father was a clerk in our railway. There was an atmosphere of educated education at home. The family was also large. We had six sisters and two brothers. We were the youngest of eight parents and the eldest of the youngest sister.
We were younger sisters were married. All was in her in-laws' house. At that time there was no mobile and the phone was not in its society. The exchange of each other's well-being and news was held in months to months.
The habit of writing bold was from childhood. Everyone's pain was painstakingly written through the letter and the pain was shared by Mother. The habit of writing was settled from the beginning. The profession too became a lawyer only through iqtefak. There was a different way of studying in advocacy.
The habit of writing bold was from childhood. Everyone's pain was painstakingly written through the letter and the pain was shared by Mother. The habit of writing was settled from the beginning. The profession too became a lawyer only through iqtefak. There was a different way of studying in advocacy.
Whatever the human being, the happiness and sorrow and problems of individuals remain almost the same. Obviously, the person will feel the effect of good and bad words coming out of the pen.
The work of writing has increased when the world is facing the brunt of a global epidemic like Corona. Due to the deadly outbreak, the whole world is facing the odd circumstances of lockdown.
For the past two months, the work of writing on the current situation and the problems arising from the original advocacy gave way to his original advocacy work. The main basis of our writing is related to the surroundings of the present environment and circumstances, then obviously it can be good for some and bad for some.
Do not add our stylus to your personal life. There are many things and problems around and around the human being, which is an uncomfortable and difficult attempt to purify oneself by writing, giving grief to someone is not a feeling at all.
If you know about my poetry, quotes and my articles, then you have an opportunity to read. My heartfelt thanks and gratitude to those who like my writing.
~
If you have suffered from pain and anguish, I would like to offer my heartfelt pardon.
~
We have decided to maintain our authorship continuously.
~
Please do not add our stylus to your personal life.
~
Thank's you.
🌹🌹
✒......धीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव (हृदय वंदन)
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.