सोशल मीडिया का कमाल देखो.....
🍁🍁
क्या बच्चे क्या बुढ़े अपने,
सबके सब खामोश देखो।
घर में सब मिल रहते पर,
मोबाइल के आगोश देखो।
21वीं शदी में समय से पहले,
चल पड़ा समाज देखो।
जिनसे कभी रूबरू नहीं हैं,
उन पर कर रहे नाज देखो।
छट्टी, बरही, जन्मोत्सव,
खुशियों का बहार देखो।
राईटर, डाएरेक्टर, एक्टर,
कवियों का शुमार देखो।
बहन बेटिया और जनानियाँ,
इसपर हो रही सवार देखो।
टीक टाक के तिकड़म से,
अदाकारी का भरमार देखो।
बनते बिगड़ते सेकण्डो में,
अपने हर एक काम देखो।
नेताओं की दरियादिली,
एफबी पर तमाम देखो।
श्मशान के घाट से मुर्दे की,
लाईव हो रही प्रसार देखो।
इस पर ज्ञान उपदेश मिले,
गुरुजन हैं बेरोजगार देखो।
रिश्ते नाते प्यार व मोहब्बत,
इस पर नहीं मोहताज देखो।
अपना सोशल मीडिया ऐसा,
अजूबों का है सरताज देखो।
सोशल मीडिया का कमाल देखो...
🍁🍁
✒........धीरेन्द्र श्रीवास्तव "धीर"
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.