अब देखो केवल डीडी....
🙄
बैठी सुन्दर चपला लेडी,
हर चैनल पे बैईठ पेरती।
टीआरपी टाईट जिसकी,
जुटा कर राज नेता देशी।
रम्मा झाउर करे ओझैती,
टीवी पे फिर मचे बकैती।
🙈
टीवी मेरा बिजली मेरा,
समय मेरा रिचार्ज मेरा।
उल्लू उसके बाद बनता,
मुरख डिस्प्रिन निगलता।
अच्छाई कभी न दिखाती,
बुराई घूम घूम के नचाती।
🙊
बंद करो हल्लाबोल टक्कर,
दंगल में जनता घनचक्कर।
🙉
अब देखो केवल डीडी,
प्यारी डीडी अपनी डीडी।
🙄
✒.....धीरेन्द्र श्रीवास्तव "धीर"
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.